एलएनसीटी ने जीता आरजीपीवी फुटबॉल नोडल खिताब
एलएनसीटी ने जीता आरजीपीवी फुटबॉल नोडल खिताब
कारपोरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटसंस के कैंपस में आयोजित आरजीपीवी नोडल फुटबॉल चैंपियनशिप में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी में ओरिएंटल को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष खिताब जीता । फाइनल मुकाबले में गोल्डन गोल मैच के अंतिम मिनटों में निखिल कटरे की कॉर्नर किक पर अभिषेक मोहन के लाजबाव हेडर से दागा गया । विजेता टीम ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया । इसके पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटीने टीआईटी को 3-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया जिसमे रोमिल ने 1 एवं यश गुहा ने 2 गोल किये । पुरस्कार वितरण के सीआईएसटी के डायरेक्टर एवं सीआईपीटी के प्राचार्य दौरा किया गया जिसमें बेस्ट डिफेंडर जलज दिवाकर ओआईएसटी, बेस्ट गोलकीपर आर वी एलएनसीटी,बेस्ट मिडफील्डर निखिल कटरे एलएनसीटी, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मेलविन साज़ी ओआईएसटी एवं अमेजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अभिषेक मोहन एलएनसीटी को दिया गया । कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी अमित ने किया । विजेता टीम को डॉ अनुपम चोकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप, डॉ अशोक राय ओ एस डी एवं पंकज जैन, खेल अधिकारी ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
You may also like
The Institute will remain closed on 14 January 2021
13 January, 2021
Bus Route For first year Students (See the Routes)
11 January, 2021