LNCP organized a Camp on the occasion of World Pharmacist Day

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
September 24, 2022
एलएनसीटी ग्रुप द्वारा 23 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर शिविर का किया गया आयोजन
आज 23 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में लक्ष्मी नारायण कोलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों और शिक्षकों ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने छावनी गांव में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। स्वास्थ्य शिविर मे सामुदायिक चिकित्सक डॉ. ऋतुजा कौशल एवं डॉ. अलका असाटी के द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं महिलाओं में होने वाले केन्सर संबंधी सेमिनार का आयोजन किया। शिविर में ग्रामवासीयों के ब्लड शुगर और बीपी का चैकअप किया गया। छात्रों द्वारा स्वच्छता एवं बिमारी से बचाव आदी गतिविधियों को संचालित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम वासियों को दवाइयां, सैनिटरी नैपकिन, स्नैक्स, स्टेशनरी सामग्री, फलों आदी का वितरण किया गया। छात्रों ने गांव में नशामुक्ति, महिलाओं में माहवारी के प्रति जागरूकता, डेंगू मलेरिया से बचाव आदि थीम पर नुक्कड़ नाटक भी किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती पूजा श्री चोकसे जी की गरिमामय उपस्थिति एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संस्था की प्राचार्या डॉ पारुल मेहता ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस का महत्व एवं फार्मासिस्ट के स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया, एवं सभी अतिथियों, छात्रों एवं गांव के नागरिकों का आभार प्रकट किया।
Admission Open