LNCT Group proves Its Academic Supremacy again in Chancellor Award 2019

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
July 18, 2019

एलएनसीटी, एलएनसीटीएस एलएनसीटीई के स्टूडेंट्स ने पुनः साबित की श्रेष्ठता

एलएनसीटी समूह से कुल 115 स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप 2018-2019 ओर 2019- 2020 सत्र के लिए मिली , चांसलर्स स्कॉलरशिप
मंगलवार को राजीव गाँधी प्रोधोगिकी विवि में आयोजित नवम चांसलर्स स्कॉलरशिप वितरण समारोह में एक बार पुनः एलएनसीटी समूह के स्टूडेंट्स ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया । गुरुपूर्णिमा के दिन आयोजित इस समारोह में माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने एलएनसीटी, एलएनसीटीएस एलएनसीटीई के स्टूडेंट्स को चांसलर्स स्कॉलरशिप प्रदान की , इसके अंतर्गत 20,000 रु. ओर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया , उल्लेखनीय है कि एलएनसीटी समूह के स्टूडेंट्स का पूर्व मेंं भी चांसलर्स स्कॉलरशिप में दबदबा रहा है ।इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास उन्नयन विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल , मा. कुलपति प्रो. सुनील कुमार , कुलसचिव श्री सुरेश सिंह कुशवाह , कंट्रोलर एक्जाम्स डॉ ए के सिंह , गण्यमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे । एलएनसीटी समूह के चेयरमैन ओर एलएनसीटी विवि के कुलाधिपति श्री जे एन चौकसे , वाईस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे , सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने सभी को बधाई दी और साथ में अन्य स्टूडेंट्स से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया । ओएसडी , प्राचार्य , एचओडी , प्रोफेसर सभी ने हर्ष जताया है ।

LNCT Group proves Its Academic Supremacy again in Chancellor Award 2019 1 LNCT Group proves Its Academic Supremacy again in Chancellor Award 2019 2 LNCT Group proves Its Academic Supremacy again in Chancellor Award 2019 3
LNCT Group proves Its Academic Supremacy again in Chancellor Award 2019 4 LNCT Group proves Its Academic Supremacy again in Chancellor Award 2019 5 LNCT Group proves Its Academic Supremacy again in Chancellor Award 2019 6

Admission Open