National Conference DIOMR-2019

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
April 26, 2019

माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने एल.एन.सी.टी. सभागार में आयोजित डिजिटलाईजेशन एण्ड ईनोवेशन फॉर आर्गेनाईजेशन मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित किया। आपने कहा कि पर्यावरण संकट निरंतर गंभीर होता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या तेजी से बढ़ रही है। समस्या नियंत्रण के लिए सोच और व्यवहार में बदलाव जरूरी है। सामूहिक रूप से व्यक्तिगत स्तर पर कार्य व्यवहार में बदलाव कर पर्यावरण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सुश्री सृष्टि देशमुख को जो
एल.एन.सी.टी. केमिकल ब्रांच 2018 बेच की स्टूडेंट है ओर यूपीएससी 2019 में पूरे देश मे महिला वर्ग की टॉपर है को कार्यक्रम में सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन एल.एन.सी.टी के एमबीए विभाग द्वारा किया गया । इस अवसर पर बरकतउल्ला विवि के कुलपति प्रो. आर जे राव सर , मेपकास्ट के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ विकास शिंदे , एलएनसीटी विवि के कुलाधिपति एवं एलएनसीटी समूह के चेयरमेन मा. श्री जे एन चौकसे , वाईस चेयरपर्सन मा. श्रीमती पूनम चौकसे , प्राचार्य डॉ केलाश श्रीवास्तव ने भी प्रतिभागियो को सम्बोधित किया , इस अवसर बड़ी संख्या में शिक्षक, शोधकर्ता , विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नील रॉय ने प्रस्तुत किया , डॉ. सुनील अतुलकर ने कांफ्रेस की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डाला। डॉ संजय वाजपेयी ने अतिथियों का स्वागत किया ।

[su_custom_gallery source=”media: 12705,12706,12707″ width=”270″ height=”270″]

Admission Open