One day program of HR Summit 2021 The Vision 2030 concluded at LNCT Group

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
November 14, 2021
एलएनसीटी ग्रुप में एचआर समिट 2021 द विजन 2030 का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
भोपाल- रायसेन रोड स्थित एलएनसीटी ग्रुप आफ कालेज मे कामर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित एचआर समिट 2021 द विजन 2030 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1500 छात्र-छात्राओं फैक्लटी एवं उद्योगपति को एक साथ मंच पर लाया गया एलएनसीटी ग्रुप के निदेशक अरविंद सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॉरपोरेट प्राथमिकता एवं एचआर की रणनीतियों को नया आकार देना साथ ही सम्मेलन में उच्चस्तरीय प्रतिभा को आकर्षित करने एवं नये संसाधनों उपकरणों नये आयाम दने की प्राथमिकता में चर्चा की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. प्रो राव विशिष्ट अतिथीलोक विकास प्रबंधक रविकांत दत्ता, परमाली वालेस के सीईओ महीर मर्चेन्ट बीएमए के अध्यक्ष प्रदीप कर्मबेलकर कॉन्सेप्ट कैम्पसटेक कनाडा के सह संस्थापक राहुल मिश्रा मुख्य वक्ता रहे एचआर समिट 2021 द विजन 2030 के सफल कार्यक्रम पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जेएन चौकसे, प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे ने बधाई दी।
Admission Open