Online Faculty Program by the world renowned Art of Living Foundation

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
June 18, 2021

5 दिवसीय फ़ैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रथम चरण का आयोजन

एलएनसीटी , लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल में आर्ट ऑफ लिविंग के 5 दिवसीय फ़ैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। एलएनसीटी ग्रुप और आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सँयुक्त रूप से यह आयोजन 14 से 18 जून तक किया गया । कार्यक्रम में ओएसडी , डायरेक्टर , प्रिंसिपल एवं शिक्षको ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री मनोज राव और हिमांशी गुप्ता जी रहीं। इस अवसर पर एलएनसीटी समूह के माननीय सचिव एवं एलएनसीटी विवि के प्रो चांसलर डॉ अनुपम चौकसे सर ने कहा कि हमने एलएनसीटी समूह के विद्यार्थियों , शिक्षकों , कर्मचारियों हेतु आर्ट ऑफ़ लिविंग के साथ एमओयू किया है ताकि वे तनाव मुक्त रहे , मन – मस्तिष्क और शरीर मे समांजस्य स्थापित कर अपने कार्य को दक्षता के साथ कर सके और लक्ष्य को प्राप्त कर सकें ।

शुभकामनाएं & अनुभव

एलएनसीटी समूह के माननीय चेयरमैन श्री जे एन चौकसे सर एवं वाईस चेयरपर्सन आदरणीय श्रीमती पूनम चौकसे मेडम ने सभी से कार्यक्रम में सीखी योग क्रियाओं के अभ्यास पर जोर दिया ओर शुभकामनाएं दी । इस अवसर डॉ अशोक रॉय सर – डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन , डॉ ए के सचान , डॉ अमितबोध उपाध्याय , डॉ सुनील सिंह ने अपने विचार और अनुभव साझा किए

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने आंनद और उल्लास के साथ पूरे 5 दिन तक प्रोग्राम का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही योग तथा आर्ट ऑफ लिविंग का सबसे बड़ा उपहार सुदर्शन क्रिया, मेडिटेशन, पब्लिक स्पींकिग, विविध खेल तथा पर्सनॉलिटि डेवलपमेंट के लिए कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं के गुण रहस्यों को जाना।

सकारात्मक दृष्टिकोण

इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक मनोज राव जी और हिमांशी गुप्ता जी ने कहा कि जीवन को सकरात्मक बनाने और तनावमुक्त रहने में योग और आध्यात्म का सामंजस्य होना जरूरी है। योग हमें स्वस्थ्य तथा ऊर्जावान बने रहने में सहयोग करता है तो वहीं आध्यात्म जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करता है।

सुदर्शन क्रिया है अदभुत

प्रोग्राम में शामिल हुए प्रतिभागियों ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि सुदर्शन क्रिया के अनेक चमत्कारिक लाभ हैं। उन्होंने बताया कि सुदर्शन क्रिया करने से ओजस्वी, ऊर्जावान, तनावमुक्ति, शांति, सकारात्मक नजरिया, आत्मविश्वास , अच्छी नींद के साथ-साथ और भी अनेक लाभ होते हैं।
उल्लेखनीय है की इस वर्ष के फ़रवरी माह में डॉ. अनुपम चौकसे सर एवं गुरदेव श्री श्री रविशंकरजी की उपस्थिति में MOU साइन किया गया जिसमें ग्रुप के सभी शिक्षण एवं विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे

Next batch

With the remarkable vision of our honourable Secretary Dr. Anupam Chouksey Sir, unconditional support of our Director Dr. Ashok Rai Sir and Dr. Sunil Singh Sir, We are happy to announce that first batch of Online Faculty Program by the world renowned Art of Living Foundation is completed. All the participants had refreshed, peaceful and very deep experiences. We hope all the techniques taught in the program will help all of them to grow more in their personal and professional life and bring more physical health, mental stability and emotional richness.Next batch is starting from 21st-25th June.

Admission Open