Two days workshop on Intellectual property right

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
July 30, 2020

Two days workshop on Intellectual property right

एलएनसीटी विश्वविद्यालय ओर एमपीसीएसटी द्वारा
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट पर कार्यशाला का आयोजन : मध्य प्रदेश काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय आईपीआर ,इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट पर वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कोठारी जी , डीजी
एमपीसीएसटी ने शुभकामनाएं दी , आदरणीय श्री जे.एन. चौकसे,मा. कुलाधिपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय ने कहा कि आपने जो भी नवाचार किया है उसका कॉपी राइट , पेटेंट जरुर कराए जो आत्म निर्भर भारत अभियान के लिए सहयोग प्रदान करेगा । इस अवसर में पर प्रो. एन के थापक , कुलपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय, ने कॉपी राइट , पेटेंट की महत्ता पर प्रकाश डाला । इस कार्यशाला में एमपीसीएसटी के वैज्ञानिक, विभिन्न कॉलेजों के संकाय सदस्य और छात्रों ने भाग लिया। विषय विशेषज्ञों में डॉ अजय ठाकुर, सहायक नियंत्रक, पेटेंट कार्यालय मुंबई, श्री पराग मोरे, आईपी अटॉर्नी, मुंबई, श्री मनीष अग्निहोत्री, आयुक्त, ईपीएफ, दिल्ली, बी रितिका रेड्डी, आईपी अटॉर्नी, चेन्नई और डॉ एनके चौबे, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, एमपीसीएसटी ,डॉ बी लक्ष्मीनारायण रेड्डी शामिल थे। इसमें पेटेंट की फाइलिंग से लेकर स्टार्टअप तक, स्टार्टअप के लिए इनोवेशन और पेटेंट प्रक्रिया के व्यावहारिक पहलुओं को शामिल किया गया है। कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि एलएनसीटी ग्रुप इनोवेशन, पेटेंट और स्टार्टअप के लिए जाना जाता है। यह सब हमारे माननीय सचिव, (एलएनसीटी समूह) डॉ अनुपम चौकसे सर के मोटीवेशन का परिणाम है।निदेशक प्रशासन डॉ अशोक राय, डॉ अमितबोध उपाध्याय एवं
डॉ सुनील सिंह , डॉ ए के सचान , डॉ वी के साहू , डॉ ए के सिंघई एलएनसीटी समूह उपस्थित थे।
तकनीकी सत्र के मॉडरेटर प्रो सुशील कुमार , डॉ भूपेश गौर और समन्वयक तरुण वर्मा और श्री एल एन गहलोत रहे ।

 

 

Admission Open