आज भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा एलएनसीटी, रायसेन रोड कैंपस में भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा लॉन्च किए गए “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण, एलएनसीटी समूह के क्वेस्ट नेचर क्लब के साथ
किया गया, वृक्षारोपण कार्यक्रम श्री प्रशस्त कुमार दीक्षित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में संपन्न किया गया।
इस अवसर पर समूह के सचिव डॉ अनुपम चौकसे ने सभी से पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया । एलएनसीटी के क्वेस्ट नेचर क्लब के संयोजक डॉ अमितबोध उपाध्याय ने संस्था द्वारा पर्यावरण हेतु किए जा रहे कार्यों से जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर केन-बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण (जल शक्ति मंत्रालय) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पी.के. दीक्षित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (विद्युत एवं यांत्रिकी) श्री पी.के. सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (हेड वर्क्स) श्री आर.के. मिश्रा,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आशीष कुमार दाश, सलाहकार श्री पी.के. सक्सेना, निदेशक (वित्त) श्री अतुल तनेजा एवं प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, एलएनसीटी समूह के क्वेस्ट नेचर क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर केन-बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पी.के. दीक्षित का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पी.के. दीक्षित ने विधार्थियों को वृक्ष लगाने का महत्व समझाया एवं केन-बेतवा लिंक परियोजना के बारे में बताया।