आज एलएनसीटी समूह में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
वृक्षारोपण, समूह चर्चा के आयोजन के साथ हरित शपथ ली गई और “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का भी शुभारंभ हुआ। एलएनसीटी समूह के सचिव – डा. अनुपम चौकसे सर ने सभी से सस्टेनेबल डेवलेपमेंट में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
डा. अशोक कुमार राय सर , डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन ने पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व किया ।
क्वेस्ट नेचर क्लब के संयोजक डॉ. अमितबोध उपाध्याय और सभी शिक्षकों ने हरित शपथ विद्यार्थियों को दिलाईं।
लगभग 5000 स्टूडेंट्स ने प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने, जल -भूमि – वायु के संरक्षण, पौधारोपण , ऊर्जा बचत की शपथ ली । माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान के अनुरूप “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का भी शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षक , विद्यार्थियों ने सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया।