यूपीएम इंटरनेशनल इन्विटेशन बेसबॉल चैंपियनशिप का आयोजन मलेशिया में किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में लक्ष्मी नारायण कॉलेज आॅफ टेक्नोलॉजी भोपाल के पांच खिलाड़ी भारतीय क्लब का प्रतिनिधित्व करेंगे।एलएनसीटी के खिलाड़ी मनस्वी कुमार तिरडिया, सचिन चंदेल, पलक जैन, तनिष्क गंगराड़े एवं आयुष श्रीवास्तव आईबीएसए क्लब इंडिया की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों को डॉ.अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप आॅफ कॉलेजेस एवं अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन आॅफ मध्य प्रदेश ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एक समारोह में इन खिलाड़ियों को किट देकर सम्मानित किया गया। संस्था के इन होनहार खिलाड़ियों को डॉ.अशोक राय ओएसडी एलएनसीटी, डॉ.कैलाश श्रीवास्तव प्राचार्य, खेल अधिकारी पंकज जैन, अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी जैनब खान एवं समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी। टीम मैनेजर अनूप कुमार के अनुसार, पिछले वर्ष आयोजित इस चैंपियनशिप में क्लब ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। इस चैंपियनशिप में आईबीएसए क्लब इंडिया, यूपीएम मलेशिया, पाकिस्तान श्रीलंका, सिंगापुर एवं ड्रैगन क्लब कोरिया की टीमें भाग ले रही हैं।