लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भोपाल, में आज तीन दिवसीय,एआईसीटीई प्रशिक्षण और शिक्षण (अटल) अकादमी प्रोग्राम, जो कि एआईसीटीई – वानी के द्वारा प्रायोजित हैं, का शुभारंभ आईआईटी इंदौर के प्रो. ( डा.) सुमित गौतम जी और डा. अनुपम चौकसे सर, सचिव एलएनसीटी समूह के द्वारा किया गया ,
डा. सुमित गौतम जी ने कहा कि यह रोमांचित करने वाला है कि हम भारतीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा का प्रचार – प्रसार कर रहे हैं,आपने आवृत्ति – दूरि – ऊर्जा का संचार के लिए महत्व बताया । डा. अनुपम चौकसे सर ने कहा कि एआईसीटीई – वानी के द्वारा भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी साहित्य का प्रकाशन , अध्ययन, शोध और नवाचार को बढ़ावा देना एक अनूठी पहल है और इस पर हमें ईमानदारी से कार्य करना चाहिए, इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को होगा।
इस अवसर पर प्रो. रंजन वाला जैन, बॉम्बे यूनिवर्सिटी एवं राजकुमार मालवीय, एटीएमएस, अहमदाबाद उपस्थित रहे।
“अगली पीढ़ी के संचार के लिए एंटीना और आरएफ डिजाइन में उभरते रुझान” पर आयोजित सम्मेलन में अतिथियों का स्वागत डा. अशोक राय सर , डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन और अनूप चतुर्वेदी ने किया , प्राचार्य डॉ. वी एन बरतारिया ने स्वागत भाषण दिया ।
सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डा. अभिनव भार्गव , विभागाध्यक्ष – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड संचार विभाग ने डाला, डा निकेतन मिश्रा ने अतिथियों ओर प्रतिभागियों का आभार माना।
प्रो. अमितबोध उपाध्याय ने एआईसीटीई – वानी के उद्देश्य की जानकारी दी, उपाध्याय ने कहा कि हमारे माननीय सचिव डॉ. अनुपम चौकसे सर की प्रेरणा ओर मार्गदर्शन में हम “भारतीय ज्ञान परम्परा” ओर भारतीय भाषाओं के उत्थान और पोषण के लिए कार्य कर रहे हैं !
यह प्रशिक्षण – शिक्षण कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद – अटल अकादमी के वानी कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी भाषा में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग , एलएनसीटी एंड एस द्वारा
आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर एलएनसीटी समूह की सभी संस्थाओं के प्राचार्य , विभागाध्यक्ष, शिक्षक, विभिन्न संस्थाओं से आए प्रतिभागी ओर विद्यार्थियों ने भाग लिया।