एल एन सी टी के B Tech तथा BPT के विद्यार्थियों ने हास्य नाटक की प्रस्तुति से दिया जेंडर न्यूट्रलाइजेशन का संदेश।
27 फरवरी को 19वे भोपाल रंग महोत्सव की शुभारंभ संध्या की शुरुआत करते हुए LNCT एसेंबल ड्रामा क्लब के सदस्य, आयु राजवैद्य, यशराज विश्वकर्मा, अंकुर तिवारी तथा कुमारी लवली पटेल ने, नाटक के माध्यम से लिंग भेद को समाप्त करते हुए नए समाज गढ़ने की कल्पना प्रस्तुत की। इस नाटक का मंचन शहीद भवन में किया गया जिसका निर्देशन श्री उज्जवल सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर देश तथा शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी तथा साहित्यकार भी उपस्थित थे। श्री देवेंद्र राज अंकुर, पूर्व निदेशक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, ने दिल्ली, श्री टीकम जोशी, निदेशक, म. प्र नाट्य विद्यालय, श्री राजीव वर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी तथा सिने अभिनेता, श्री पवन जैन, कवि तथा सेवा निवृत्त आई पी एस अधिकारी, श्री गिरजाशंकर जी, वरिष्ठ पत्रकार।
सभी ने विद्यार्थियों के प्रयास को खूब सराहा। ड्रामा क्लब के सदस्य अब 24, 25 तथा 26 मार्च को होने वाले 3 दिवसीय नाट्य समारोह की तैयारियों में जुट हैं।