एलएनसीटी द्वारा “उद्यमिता” पर कार्यशाला का आयोजन

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
October 16, 2024
एलएनसीटी द्वारा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से एलएनसीटी, रायसेन रोड स्थित एलएनसीटी विक्रम साराभाई सेमिनार हॉल में “उद्यमिता” पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस सेमिनार में युवाओं को उद्यमिता एवं कौशल विकास के प्रचलित मुद्दों के बारे में अपनी समझ बढ़ाने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यशाला में इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सेमिनार के दौरान आयोजित सत्र ‘उद्यमिता एवं कौशल’ विषय पर केन्द्रित थे। प्रतिभागियों के लिए ‘सामाजिक उद्यमिता एवं कौशल’ तथा ‘व्यवहार परिवर्तन को प्रभावित करने के लिए सॉफ्ट स्किल विकास’ के अवलोकन पर दो विशेषज्ञ सत्र भी आयोजित किए गए।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश बर्वे, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, रोल्टा इनक्यूबेशन सेंटर, मैनिट, ने स्टूडेंट्स को एंटरप्रेन्योरशिप की ओर अपना माइंड सेट विकसित करने पर ज़ोर दिया। कार्यशाला के भाग के रूप में समूह गतिविधियां, प्रश्नोत्तर सत्र तथा सिमुलेशन अभ्यास भी आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित नवीन उद्यमशीलता संबंधी विचार प्रस्तुत किए।
डा. अनुपम चौकसे, सचिव – एलएनसीटी समूह ने कहा कि हम उद्यमिता हेतु आवश्यक इकोसिस्टम त्यार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। डा. अशोक राय ने कहा कि उद्यमिता हेतु बताई गई बातें बहुत उपयोगी है।
प्राचार्य डॉ. वी.के. साहू ने स्वागत भाषण दिया, आईआईसी अध्यक्ष डॉ. अमितबोध उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ. अनूप चतुर्वेदी और डीएसडब्ल्यू डॉ. अमित श्रीवास्तव ने पौधों के द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।
Admission Open Skip to content