एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी साइंस भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी राज्यस्तरीय वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, डॉ. सुनील सिंह ओएसडी एलएनसीटी ग्रुप, डॉ. वी एन भरतरिया प्राचार्य एलएनसीटीएस, डॉ. अमितबोध उपाध्याय ओएसडी एलएनसीटीएस, डॉ. मुकेश नरोला आईटी हेड, आर के शर्मा खेल अधिकारी टीआईटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, की उपस्थिति में किया गया।
प्रतियोगिता से पूर्व आरजीपीवी खेल परिवार के स्वर्गीय विजय पांडे को सभी खिलाड़ियो एवं ऑफिशल्स द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। प्रतियोगिता मे आरजीपीवी के अंतर्गत आने वाले नोडल मे पुरुष वर्ग में 07 एवं महिला वर्ग में 6 नोडल सागर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर इत्यादि नोडलो के 160 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं।
आज खेले गए महिला वर्ग के मुकाबले में जबलपुर ने ग्वालियर को 2-0 से, उज्जैन ने सागर को 2-0 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया। महिला वर्ग पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे इंदौर ने जबलपुर को 2-0 से, एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भोपाल ने उज्जैन को 2-0 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग के खेले गए मुकाबलो मे उज्जैन ने सागर को 2-0 से, ग्वालियर ने रीवा को 2-0 से, जबलपुर ने इंदौर को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर मे प्रवेश किया। प्रतियोगिता सचिव पंकज जैन ने बताया कल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।