एलएनसीटी समूह, रायसेन रोड स्थित विक्रम साराभाई सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा “अखंड भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री अमिताभ श्रीवास्तव जी, संभाग समन्वयक, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को भारत के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी अपनाने और परिवार मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर डा. अशोक राय, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, एलएनसीटी समूह ने अतिथियों का स्वागत पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
कार्यक्रम में डा. आलोक पांडेय, मयंक राठौर, निकेत भार्गव, डा. अमित श्रीवास्तव, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. (डा.) अमितबोध उपाध्याय ने किया तथा समापन राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के सामूहिक गायन से हुआ।