आज एलएनसीटी समूह रायसेन रोड़ , भोपाल में “कोन बनेगा वोटर नंबर वन” क्विज का सफल एवं प्रभावी आयोजन श्री रविकांत ठाकुर , स्वीप संयोजक/ क्विज – संयोजक , कार्यालय भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, के मार्गदर्शन में हुआ , कार्यक्रम में लगभग 355 विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे सर ने सभी से मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान में भाग लेने हेतु आह्वान किया।
डा. अशोक कुमार राय, डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, डा. अमितबोध उपाध्याय – “कौन बनेगा वाटर नंबर वन” कार्यक्रम के एलएनसीटी समूह के संयोजक , डा. पारूल मेहता, डॉयरेक्टर फार्मेसी ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ अशोक राय सर ने समूह द्वारा मतदान जागरूकता हेतु उठाए गए कदमों से सभी को अवगत कराया।
रविकांत ठाकुर “कौन बनेगा वाटर नंबर वन” कार्यक्रम संयोजक ने क्विज का लगभग ३:३० घंटे सफल एवं प्रभावी संचालन मोहन मालवीय जी के साथ किया।
आपने कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंटस को मतदान हेतु जागरूक किया । जिला स्तर क्विज हेतु टॉप 10 स्टूडेंट्स का चयन किया गया, इसके आलावा मेंटर और दर्शक दीर्घा के लिए भी क्विज आयोजित हुई और कार्यक्रम के अच्छे फोटो क्लिक करने वाले विद्यार्थियों का “लकी ड्रॉ” हेतु चयन हुआ। टॉप टेन क्विज हेतु स्टूडेंट्स का चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से कॉलेज लेवल विनर्स में से किया गया।
रविकांत ठाकुर जी ने कहा की एलएनसीटी समूह भोपाल में ऐसा प्रथम कॉलेज हैं जिसने इस प्रतियोगिता हेतु “इंटर्नल ऑनलाइन क्विज” करवाया । उल्लेखनीय है कि एलएनसीटी के क्विज क्लब ने जिसके संयोजक प्रो .पराग सोहनी एवं सीएसई के एचओडी डा. भूपेश गौर है ने एलएनसीटी समूह हेतु “ऑनलाइन इंटरनल वोटर अवेयरनेस क्वीज” आयोजित किया और लगभग 100 स्टूडेंट्स का चयन किया ।
कार्यक्रम का ऑब्जेक्ट और आउटकम : मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान के प्रति रुचि जाग्रत करने और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य के – लिए जिला प्रशासन भोपाल द्वारा स्वीप (एस वी ईईपी) सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत एलएनसीटी समूह, रायसेन रोड़ , भोपाल में “कौन बनेगा वोटर नंबर-वन” मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, मैनेजमेंट , एमसीए विधार्थियों एवं प्राध्यापकों ने इस मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता की एवं इसके लक्ष्य- “हम सबने मिलकर ठाना है, भोपाल को नंबर एक बनाना है” , के संकल्प को पूरा करने की शपथ ली। इस कौन बनेगा वोटर नंबर- वन प्रतियोगिता में मतदान के महत्व, चुनाव की प्रक्रिया, मतदाता के अधिकार पर जागरुकता प्रश्न रखे गए, सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों ने उत्साहित होकर क्विज में भाग लिया और अगले चरण हेतु क्वालीफाई किया।