नासिन (NACIN) राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नार्कोटिक्स अकादमी (National Academy of Customs, Indirect Taxes & Narcotics) और एलएनसीटी समूह द्वारा “ड्रग एब्यूज अवेयरनेस” कार्यक्रम आयोजित: राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नार्कोटिक्स अकादमी,
एलएनसीटी समूह और एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के द्वारा संयुक्त रूप से “ड्रग एब्यूज अवेयरनेस” कार्यक्रम आज शुक्रवार, दिनांक 23.1.26 को श्रीनिवास रामानुजन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर नासिन ACIN) से श्री गोपाल सिंह (असिस्टेंट डायरेक्टर) , श्री एम एल उबनेरे (असिस्टेंट डायरेक्टर) , श्री पी के झा ( एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर) , श्रीमती कविता टंडन ( एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर) श्री आकाश जौहरी ( इंस्पेक्टर)।
श्रीमती कविता टंडन ने कहा देश के दुश्मन हमारे युवाओं को नशीली दवाओं में उलझा कर देश की उन्नति को रोकना चाहते हैं, यह आपको डिसाइड करना है कि आपको उनकी कठपुतली बनना है या राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है।
नारकोटिक्स के श्री अमन पचौरी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन ओर वीडियो के माध्यम से नशीली दवाओं के प्रकार, उनके दुष्प्रभाव और शरीर ने इनकी क्रियाविधि पर प्रकाश डालते हुए आह्वान किया कि नशे से बचे ओर देश को मजबूत बनाए।
डा. अनुपम चौकसे ने कहा कि हम स्टूडेंट्स को जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम के संयोजक डा. अमितबोध उपाध्याय ने कहा की जब भी आप कही भटक ने लगे अपने माता – पिता को स्मरण जरूर करें
डा. अमितबोध उपाध्याय, डा. सुनील सिंह, प्रो ऊषा सिंह, डा भावना पिल्लई, डा रूपाली बजाज, डा अल्का गुलाटी ने अतिथियों का स्वागत किया।
सभी ने माना कि नशे अथवा ड्रग्स की लत को एक चरित्र दोष के रूप में नहीं देखा जाना चाहिये, बल्कि इसे एक बीमारी के रूप में देखा जाना चाहिये, इसलिये, नशीली दवाओं के सेवन से जुड़े कलंक को सामाजिक जागरूकता और स्वैच्छिक प्रक्रियाओं, जैसे मनोवैज्ञानिकों द्वारा चिकित्सा सहायता के साथ-साथ परिवार ओर समाज के मजबूत समर्थन के माध्यम से कम करने की आवश्यकता है।