एलएनसीटी,एलएनसीटी एंड एस, एलएनसीटीई तथा एलएनसीपी भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह 29 मार्च को संपन्न हुआ,जो कि दिनांक 23 मार्च से 29 मार्च 2025 तक ग्राम मालीखेड़ी,जिला भोपाल में आयोजित किया गया था। उपरोक्त शिविर में विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण जन को नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वच्छ्ता, साक्षरता, उन्नत भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं डिजिटल इंडिया के बारे में घर-घर जाकर जानकारी दी गई। रासेयो स्वयंसेवको द्वारा गांव में रैली निकाल कर एवं नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण हेतु आवश्यक जानकारी देकर जाग्रत किया गया । शिविर में रा.से.यो. के स्वयंसेवको ने उपस्थिति दर्ज कर अपने व्यक्तित्त्व का विकास किया। शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह के अवसर पर डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जे एन सी टी प्रोफेशनल विश्वविद्यालय भोपाल एवं कार्यकारी सचिव एल एन सी टी समूह भोपाल, डॉ अशोक कुमार राय निदेशक प्रशासनिक एल एन सी टी भोपाल, डॉ. अनंत कुमार सक्सेना रासेयो कार्यक्रम समन्वयक बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल, एवं श्री राहुल सिंह परिहार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं ETI प्रशिक्षक बरकतुउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल ने शिविरार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर सफल शिविर हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये स्वयं सेवकों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।