सिल्वर जुबली-एलुमनाई मीट आयोजित

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
April 27, 2024

एलएनसीटी की 31 वर्षों की गौरव गाथा का रोमांचकारी अनुभव और एलएनसीटी में सिल्वर जुबली – एलुमनाई मीट (1998, 1999 बेच) आयोजित हुई। एलएनसीटी समूह की वाइस चेयरपर्सन एवं एलएनसीटी विद्यापीठ इंदौर की चांसलर पूनम चौकसे मेडम ने कहा कि हमारे समूह के अध्यक्ष जयनारायण चौकसे हमेशा से कहते आए र हैं कि कुछ नया करो और उन्होंने स्वयं एलएनसीटी समूह की स्थापना से लेकर आज तक ऐसा ही करके दिखाया है , आप सभी स्टूडेंट्स, एलुमनाई, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मेहनत, लगन से आज एलएनसीटी समूह सभी के लिए एक मिसाल बन गया है।

उन्होंने कहा कि यह सिल्वर जुबली एलुमनाई मीट…. आप सभी के लिए अपने साथियों और शिक्षकों से मिलने और संपर्कों को पुनर्जीवित करने का एक आदर्श मंच है। एलएनसीटी ग्रुप में छात्रों के साथ संपर्क में रहने की एक लंबी स्थापित परंपरा है, यह परंपरा सदैव बनी रहे, इस मीट से आपके अनुभव से, आपके फीडबैक से एलएनसीटी परिवार के सभी सदस्यों को लाभ होगा।

एलएनसीटी समूह के अध्यक्ष जेएन चौकसे, सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने संदेश में सभी एलुमनाई से एलएनसीटी परिवार से लगातार जुड़े रहने एवं अपने जूनियर्स की सहायता करने और मार्गदर्शन का आह्वान किया। एलुमनाई के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्वेता चौकसे, डायरेक्टर एलएनसीटी समूह एवं पूजा चौकसे डायरेक्टर एलएनसीटी समूह ने सभी एलुमनाई का अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Click Here to Download All Images & Video of Alumni Meet 2004 (Google Drive link )

 

Admission Open Skip to content