Online Campus Preneur Masterclass by Dr. Vivek Bindra

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
February 23, 2022

कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में बडा बिजनेस कम्युनिटी के डॉ. विवेक बिन्द्रा द्वारा आन लाइन सेमीनार का आयोजन हुआ। इस आयोजन में एलएनसीटी ग्रुप एवं यूनिवर्सिटी के 7500 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। डॉ. विवेक बिन्द्रा द्वारा वर्तमान परिवेश में अपने व्यवसाय को किस तरह बढाये एवं नई तकनीकि से अपने व्यवसाय को बढाने के आसान तरीकों से अवगत कराया गया। बिंद्रा ने वर्तमान परिवेश में मार्केट को सर्च कर मांग पैदा करवाना उस मांग की पूर्ति करवाने के मार्केट स्टर्जी तैयार करने के बहुत ही आसान तरीको से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने ग्राहको को आकर्षित करने के लिए मार्केटिंग का प्लान इस तरह से तैयार करना ताकि ग्राहक (उपभोक्ता) स्वयं आकर्षित होकर आप तक स्वयं चलकर आयेगा, इन्ही आसान तरीकों को अपनाकर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाई तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है अपने व्यवसाय को उंचाई तक पहुंचाने के लिए मार्केट में डिमांड का मार्केटिंग पर लगातार फोकस करना साथ ही समय के साथ चलने के लिए समयनुसार लगता है। की प्रोडक्ट में उपभोक्ता की पसंद अनुसार अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को मेंटेन करने के साथ चलते रहे ताकि एक दिन यही प्रोडक्ट ब्रांड बन जायेगा।

Admission Open