लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में 6th इंजीनियर ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया गया दिनांक 11 से 13 अप्रैल 2023 तक दूधिया रोशनी में खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, शतरंज, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स,कैरम, रस्साकशी एवं गली क्रिकेट खेलों का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के लगभग 2800 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के स्पोर्टस डायरेक्ट पंकज जैन ने बताया कि एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ अनुपम चौकसे जी के जन्मदिन के अवसर पर एलएनसीटी ग्रुप द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर इसे इंजीनियर ओलंपिक के रूप में सेलिब्रेट करता है यह आयोजन लगातार 6 वर्षों से प्रतिवर्ष जारी है ,बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नवनिर्मित बास्केटबॉल पर किया जाएगा इस प्रतियोगिता का संचालन इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है
एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने सभी खिलाड़ियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम अपना जन्मदिन मनाया एवं सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया