Webinar on Plastic Pollution and Its Impact on Natural Resources and Human Health

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
June 4, 2023
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत #WWF_INDIA_MP&CG एवं #LNCTGROUP के क्वेस्ट नेचर क्लब द्वारा आज संयुक्त रूप से एक वेबीनार का आयोजन किया , जिसका विषय “प्लास्टिक पॉल्यूशन एंड इट्स इंपैक्ट ऑन नेचुरल रिसोर्सेज एंड ह्यूमन हेल्थ” था जिसमें एलएनसीटी समूह के क्वेस्ट नेचर क्लब के संयोजक प्रोफेसर (डॉ) अमितबोध उपाध्याय ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए साथ ही स्टूडेंट को “टाइड टर्नर प्लास्टिक चैलेंज” के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और एलएनसीटी समूह के द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया, इस अवसर पर डब्लू डब्लू एफ – मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की डायरेक्टर श्रीमती संगीता सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समूह द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की
पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता की मुहिम में आज प्रतिभागी एलएनसीटी यूनिवर्सिटी एलएनसीटी समूह की विभिन्न संस्थाओं , एलएनसीटी जेएनसीटी, एलएनसीटीएस के अलावा अमेरिका, मप्र, छत्तीसगढ़, भोपाल , इंदौर और बिलासपुर से भी जुड़े , सभी को धन्यवाद ! निश्चित रूप से आप सभी का सहयोग हमारे पर्यावरणीय कार्यों को, आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करेगा ।
Admission Open Skip to content