डा. भीमराव अंबेडकर बिजनेस फेयर “, नवाचार एवं उद्यमिता का उत्सव : डीक्की (Dalit Indian Chamber of Commerce & Industry – DICCI) के साथ एलएनसीटी यूनिवर्सिटी , एलएनसीटी ग्रुप का एमओयू : कल दिनांक 23 जून 2023 , शुक्रवार को “डा. भीमराव अंबेडकर बिजनेस फेयर” में मप्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी , सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा जी , पीएस श्री कंसोटिया जी, एमएसएमई सचिव श्री पी नरहरी जी और नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी जी , पदमश्री डा. मिलिंद कांबले जी, डा. अनिल सरवैया जी, डा. मनोज आर्य जी की उपस्थिती में दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के शैक्षणिक सहभागी के रूप में एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।
यह बिजनेस फेयर भोपाल के बिट्टन मार्केट के मैदान में आयोजित हो रहा है।
डा.अनुपम चौकसे सर , माननीय सचिव , एलएनसीटी समूह एवं प्रो चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने कहा की इस एमओयू से युवाओं में उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में जागरुकता आएगी, यह उद्यमिता विकास में सहायक होगा और समाज के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।
नवाचार एवं उद्यमिता के उत्सव में एलएनसीटी समूह की ओर से प्रोफेसर (डॉ. ) अमितबोध उपाध्याय एवं डीक्की की ओर से मध्य प्रदेश डीक्की प्रमुख डॉ अनिल सरवैया जी ने एमओओयू का आदान प्रदान किया।