🐯🌍 बाघ संरक्षण सभा का अयोजन: अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस जो 29 जुलाई को मनाया जाता है, के उपलक्ष्य में एलएनसीटी समूह रायसेन रोड पर वन विभाग, टिंसा (TINSA Foundation) एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (WWF) के सहयोग से बाघ संरक्षण सभा का आयोजन किया गया।
🗣️ इस कार्यक्रम में एलएनसीटी समूह के क्वेस्ट नेचर क्लब के सहयोग से स्टूडेंट्स ने एक्सपर्ट से अपने प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं के उत्तर पाए। इस अवसर पर वन विभाग से श्री ई ई इंगले, डिप्टी रेंज ऑफिसर, पड़रिया, भोपाल, श्री अजय मिश्रा, सीनियर एजुकेशन ऑफिसर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, टिंसा फाउंडेशन से डी पी श्रीवास्तव एवं श्री शाश्वत उपस्थित रहे।
🌿📚 एलएनसीटी समूह की विभिन्न संस्थाओं एलएनसीटी, एलएनसीटीएस, एलएनसीटीई, बीसीए के स्टूडेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
🙏🏽🌳 कार्यक्रम के दौरान बाघों के ऊपर निर्मित एक डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।🌿