प्रसिद्ध बॉलीवुड सुपरस्टार केके मेनन अपनी आने वाली फिल्म ‘लव ऑल’ के प्रमोशन के लिए बुधवार को राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी पहुंचे। फ़िल्म 25 अगस्त को हिंदी के अलावा 7 भाषाओं में थियेटर रिलीज़ हो रही है। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के सभागार में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में केके मेनन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, यह फ़िल्म हर स्पोर्ट्स की और हर खिलाड़ी की कहानी कहती है।
केके मेनन ने कहा कि यह फिल्म इसलिए अनूठी है क्योंकि इसका असली हीरो ‘स्पोर्ट्स’ है। यह फिल्म बैडमिन्टन को केंद्र रख कर हर स्पोर्ट्स की और हर खिलाड़ी की कहानी कहती है। उन्होंने कहा हार और जीत से ऊपर जाकर यह फिल्म खेल की रीयल फिलोसोफी को दिखाती है कि किस तरह खेल जीवन को बेहतर बनाता है।
बतादें, फिल्म को विश्व के श्रेष्ठतम बैडमिंटन खिलाड़ीयों में से एक और प्रसिद्ध कोच पुलेला गोपीचन्द और फिल्म जगत के जाने-माने निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने इसे श्रेष्ठ खेल फ़िल्म बताया है। भोपाल शहर की सुन्दर लोकेशंस में शूट हुई इस स्पोर्ट्स फिल्म की कहानी के अन्दर लव स्टोरी भी साथ साथ चलती है। फिल्म मे मुख्य भूमिकाएं केके मेनन, स्वस्तिका मुखर्जी, श्रीस्वरा, अर्क जैन, दीप रांभिया और मजेल ने निभाई हैं। सिनेमेटोग्राफी जयवंत मुरलीधर राऊत की है।