मेरी माटी मेरा देश अभियान’ : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई के आह्वान पर एलएनसीटी समूह की विभिन्न संस्थाओं द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ आयोजित किया जा रहा है, इसी तारतम्य में “अमृत – कलश” एलएनसीटी समूह में रखे गए हैं, यह कार्यक्रम दिनांक 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के अंर्तगत आज एलएनसीटी में “अमृत – कलश” रखे गए। एलएनसीटी परिवार के सदस्यों ने चावल और मिट्टी अमृत कलश में अर्पित किए
इस अभियान का उद्देश्य देश के शिक्षा तंत्र को सुधारकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विकास को प्रोत्साहित करना है, जिससे भारत एक सशक्त और समृद्ध देश बन सके।