रन भोपाल रन 2023 (10 – 12-23) में एलएनसीटी समूह ने लिया सक्रिय रूप से भाग : पर्यावरण जागरुकता, अंग दान , स्वच्छ , स्वस्थ भोपाल और हरित भोपाल के संदेश को जन जन तक पहुंचाने , प्रचारित ओर प्रसारित के उद्देश्य से आयोजित रन भोपाल रन में एलएनसीटी समूह की विभिन्न संस्थाओं , एलएनसीटी विश्वविद्यालय , एलएन मेडिकल कॉलेज , एलएनसीटीएस, एलएनसीटीई , जेएनसीटी, ऋषिराज डेंटल कॉलेज ने सक्रिय रूप से भाग लिया , समूह ने न केवल दौड़ में भाग लिया अपितु टीटी नगर स्टेडिम में स्वयं सेवक के रूप में अपनी सेवाएं दी , एलएन मेडिकल कॉलेज – जे के हॉस्पिटल ने मेडीकल सेवाएं प्रदान की । स्टूडेंट्स ने सफ़लतापूर्वक 5K, 10K और 21K रन में भाग लिया ।
एलएनसीटी समूह के योगदान के लिए अभिनंदन किया गया ।
एलएनसीटी समूह के चेयरमैन आदरणीय श्री जे एन चौकसे सर , वाईस चेयरपर्सन आ. श्रीमती पूनम चौकसे मेडम , आ. सचिव डॉ अनुपम चौकसे सर ने सभी से स्वच्छ और ग्रीन भोपाल के लिए अह्वान किया , सचिव डॉ अनुपम चौकसे ने कहा कि हम सदैव अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते रहेगें ओर स्टूडेंट्स के सर्वागींण विकास के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे , रन भोपाल रन की चेयरपर्सन श्रीमती डा. अमिता चांद और झाबुआ एसडीएम श्री विश्वकर्मा जी ने एलएनसीटी समूह की भागीदारी की सराहना की ।
इस अवसर पर डा. चौधरी, प्रो. (डा.) अमितबोध उपाध्याय , डा. शंकर कुमार उपस्थित रहे ।