राम राज्य स्थापना महोत्सव 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024) , एलएनसीटी समूह रायसेन रोड भोपाल ,मध्य प्रदेश :
आज एलएनसीटी कैंपस स्थित हनुमान जी मंदिर में संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है , जिसमें मुख्य वक्ता श्री खगेन्द्र जी भार्गव, वरिष्ठ प्रचारक – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद – मध्य भारत प्रान्त , श्री विजय जैन , प्रांत कोषाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, मध्य भारत प्रांत एवं डा. अनुपम चौकसे, सचिव एलएनसीटी समूह , प्रो चांसलर एलएनसीटी विवि एवं चांसलर जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
डा. अनुपम चौकसे सर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की “भगवान श्रीराम संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श के रूप में युगों-युगों से सभी के अन्त:करण में स्थापित हैं, हमें श्री राम जी की शिक्षाओं को आत्मसात करके “राम राज्य” की स्थापना में अपना योगदान सुनिश्चित करना है “।
श्री भार्गव जी ने रामायण की चौपाई एवं दोहों को उद्धृत करते हुए बताया की भगवान राम अपने त्याग, धैर्य, अनुशासन, करुणा, प्रेम, समर्पण, ज्ञान, कर्म, चरित्र आदि गुणों के कारण अपने गुरुओं, माता – पिता और जन जन के प्रिय और आदर्श बनें।
आपने भगवान राम के राष्ट्र प्रेम को बताते हुए “जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ” का उदाहरण प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं , शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहें, कार्यक्रम के संयोजक प. हरिओम शर्मा जी ने अतिथियों का आभार माना।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर (डॉ.) अमितबोध उपाध्याय ने किया।