एलएनसीटी समूह के क्वेस्ट नेचर क्लब और वाय आई , भोपाल चैप्टर ( Yi, Bhopal Chapter) द्वारा विश्व गोरैया दिवस और अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाया गया
एलएनसीटी समूह के क्वेस्ट नेचर क्लब के सदस्यों और विद्यार्थियों ने विश्व गोरैया दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी कैंपस में सकोरे रखे ताकि पक्षी वर्ग की विविध जातियों को दाना – पानी मिल सके।
इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण और जागरुकता की शपथ ली और अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाया गया। आइए सभी मिल कर छोटी सी चिड़िया को पुनर्स्थापित करने का प्रयास करे। आज विश्व गोरैया दिवस के अवसर पर यही सकंल्प करते है । हम सभी से अपील करते है कि वे भी अपने घरों और कार्य स्थल पर पक्षियों हेतु दाना – पानी की व्यवस्था करें ।
इस अवसर पर डा. अनुपम चौकसे सर, सेक्रेटरी एलएनसीटी समूह ने क्वेस्ट नेचर क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए क्लब के मेंबर्स को मोटिवेट किया ।
वाय आई, भोपाल चैप्टर की चेयरपर्सन मैडम पूजा श्री चौकसे मेडम ने सभी से पर्यावरण संरक्षण हेतु योगदान का आह्वान किया ।
इस अवसर पर डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डा. अशोक कुमार राय, क्लब के संयोजक प्रो.(डा.) अमितबोध उपाध्याय , प्रो. गौरव नायक, प्रो. (डा.) संजीत कुमार और लगभग 713 स्टूडेट्स और मेंबर्स उपस्थित रहे।