अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस एलएनसीटी समूह में मनाया गया : आज अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एलएनसीटी समूह रायसेन रोड पर पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित हुए , इस अवसर पर दैनिक भास्कर समूह का सहयोग रहा।
इस अवसर पर एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे सर ने सभी से अपने घर पर भी सकोरे रखने का आह्वान किया, आपने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। एलएनसीटी समूह के चेयरमैन श्री जे एन चौकसे सर एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे मेडम ने कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर श्रीमती डा . श्वेता चौकसे मेडम, डॉयरेक्टर – एलएनसीटी समूह, डा. अशोक राय सर – डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, डा. अमितबोध उपाध्याय – संयोजक क्वेस्ट नेचर क्लब , डा. अमित श्रीवास्तव, डा. विवेक रिछारिया, बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे । डॉ अमितबोध उपाध्याय ने बताया कि हमारे हरे भरे केंपस में लगभग 36 प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं और विभिन्न पक्षी , जीव – जंतु सकोरो में रखें पानी और भोजन को गृहण करते हैं , यह हमारी सकारात्मकता में वृद्धि करता है।