महान विचारक एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर , “सशक्त, क्षमतावान और आत्मनिर्भर युवाओं का प्रदेश बनेगा मध्यप्रदेश” इस उद्देश्य के साथ आज “स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन” का शुभारंभ मप्र के मा.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा आज 12 जनवरी, 2025 को रवीन्द्र भवन, भोपाल में किया गया।
इस अवसर पर मप्र भाजपा के अध्यक्ष एवं खजुराहो के सांसद श्री वी.डी. शर्मा जी,
श्री विश्वास सारंग, माननीय मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता विभाग, श्रीमती कृष्णा गौर ,माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी जी, मप्र के सी एस श्री अनुराग जैन , सीनियर आईएएस श्री मनु श्रीवास्तव एवं श्री अनुपम राजन ओर गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इस अवसर एलएनसीटी समूह के विद्यार्थियों में सक्रिय रूप से जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
एलएनसीटी समूह की टीम का नेतृत्व प्रो.( डा.) अमितबोध उपाध्याय और श्री मुकेश गार्गव ( वार्डन ) द्वारा किया गया।