Skip to content

एल.एन.सी.टी. समूह के विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय रासेयो शिविर में उत्कृष्ट सहभागिता

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
March 13, 2025
एल.एन.सी.टी. समूह, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों की रासेयो राज्य स्तरीय शिविर में सहभागिता-
मध्यप्रदेश राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर दिनांक – 02 मार्च से 08 मार्च 2025 तक नगर पालिका परिसर,अमरकंटक, तहसील – पुष्पराजगढ़ , जिला- अनुपपुर मे मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, राज्य स्तर रासेयो (प्रकोष्ठ) भोपाल द्वारा किया गया । इस शिविर में संजीवनी चौहान एवं स्नेहा कुमारी द्वारा एल एन सी टी समूह का प्रतिनिधित्व किया गया,एवं समाज सेवा के प्रति अपनी निष्ठा भाव का परिचय दिया गया। शिविर के दौरान पुष्कर घाट और राम घाट की सफाई में सक्रिय रूप से भाग लेकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कई जनजागरूकता एवं सामाजिक कार्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में अपना योगदान दिया गया। शिविर में उनकी दिनचर्या अनुशासन एवं प्रतिभा से परिपूर्ण रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया। राज्य स्तर चयन हेतु एल एन सी टी समूह के प्रबन्धन एवं निदेशक प्रशासनिक डॉ अशोक कुमार राय द्वारा सफल शिविर के लिए बधाई प्रेषित की गई एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी ।
Admission Open