एलएनसीटी ( लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रायसेन रोड ) में “शांति, निर्माण और सुलह, बिना युद्ध के युग की शुरुआत”, विषय पर जी 20 और वाय 20 टॉक के अंतर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोलोक बिहारी राय जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एस के राऊत, प्रदेश महासचिव अनुज शर्मा जी , अनिल शकरगाऐ जी , सचिव राजकुमार बरूआ जी , मुख्य वक्ता श्री आशुतोष चतुर्वेदी जी रिटायर एयर कमांडो, श्री जयवर्धन जोशी जी डायरेक्टर आइडिया ऑफ न्यू एमपी, डॉ. अनुपम चौकसे सर सेक्रेटरी एलएनसीटी समूह , ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने विचार रखे और कहा शांति के बिना विकास संभव नहीं है आज के युग में भारत की महत्वता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की जी-20 की अध्यक्षता के द्वारा विश्व शांति के लिए पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है। कार्यक्रम में ही छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।
मुख्य वक्ता श्री आशुतोष चतुर्वेदी जी रिटायर एयर कमांडो ने कश्मीर में अपनी पोस्टिंग के दौरान घटित हुई विभिन्न आतंकवादी घटनाओं के संस्मरण सुनाए और उनसे प्रेरणा लेने का विद्यार्थियों से आह्वान किया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोलोक बिहारी राय जी ने कहा की पुरुषार्थ और सामर्थ्य के लिए आंतरिक शक्ति की आवश्यकता होती है इसे हम इसे हमें जागृत रखना चाहिए , विकास और शांति के लिए युद्ध की तत्परता होना जरूरी है तभी हम शांति रख सकते हैं , आपने महाभारत में कृष्ण जी के शांतिदूत के रोल को विस्तृत रूप से समझाया।
मप्र के पूर्व डीजीपी एवं आईपीएस एस के राउत जी ने कहा की विश्व शान्ति हेतु सभी को भारत से अपेक्षा है, भारत एक देश नही अपितु आत्मा है। एलएनसीटी समूह के सचिव एवं एलएनसीटी विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डा. अनुपम चौकसे सर ने कहा की आतंकवाद, नक्सलवाद के अलावा साइबर और सूचना युद्ध सुरक्षा खतरों के नए रूप है, इन चुनौतियों से निपटने के लिए जन भागीदारी के साथ साथ सभी एजेंसियों को समेकित तरीके से काम करना चाहिए, आपने सभी देशवासियों से राष्ट्रीय सुरक्षा में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया।