एलएनसीटी में राष्ट्रीय स्टुडेंट मैनेजमेंट सिमुलेशन गेम्स का शुभारंभ
भोपाल।ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा चाणक्य नामक 27वी स्टुडेंट मैनेजमेंट गेम्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मंगलवार को किया गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी रीजनल लेवल पर प्रतिभागिता करेंगे। इस प्रतियोगिता का अंतिम चरण अप्रैल में दिल्ली में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के निवर्तमान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह और विशेष अतिथि देशबंधु समाचार पत्र समूह के संचालक पलाश सुरजन व सह संपादक रूपेश गुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री सिंह ने छात्रों को निरन्तर अध्धयन करने के साथ ही टीम वर्क से नवाचार करने का आव्हान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एलएनसीटी समूह की ओर से प्रो चांसलर डॉ अनुपम चौकसे द्वारा औपचारिक घोषणा व प्रबन्ध संचालक डॉ अरविंद सिंह ने स्वागत उद्बोधन में प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन अध्या तिवारी ने किया।