LNCT Group honored with State Level Award for outstanding work

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
January 27, 2022
*राष्ट्रनिर्माण में उत्कृष्ट कार्यों हेतु एल.एन. सी. टी. समूह की रासेयो इकाई राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित ।*
एल.एन. सी. टी. समूह के निदेशक प्रशासन डॉ. अशोक कुमार राय एवं प्रो. नंद किशोर इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी को उनके द्वारा शिक्षा के साथ साथ राष्ट्र निर्माण ओर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में स्वेच्छा से किये गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा म. प्र. राज्य स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम विगत 24 जनवरी 2022 को म.प्र. विज्ञान भवन भोपाल में आयोजित किया गया जिसमें राज्य की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को सम्मानित किया गया। निदेशक प्रशासन डॉ. अशोक कुमार राय एवं प्रो. नंद किशोर, प्रो. इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की इस उपलब्धि पर श्री जे. एन. चौकसे , मा. चेयरमैन , श्रीमती पूनम चौकसे , मा. वाईस चेयरपर्सन एवं सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ओर एल.एन. सी. टी. परिवार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Admission Open