एलएनसीटी ने जीती प्रतियोगिता
जय नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी आज बास्केटबॉल नोडल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में एलएनसीटी ने एस ए टी आई कॉलेज को 32 -28 से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया !इसी प्रकार महिला वर्ग में एलएनसीटी की टीम में सिस्टेक गांधीनगर को 24 -18 से हराकर विजेता बनी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जे एन सी टी चेयर पर्सन श्रीमती पूनम चौकसे उपस्थित थीं।पुरस्कार वितरण के दौरान प्राचार्य डॉ नेत्रपाल सिंह, प्रो बी.एल. राय,प्रोफेसर अरुण पटेल, प्रोफेसर मोहित पंड्या ,उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता सचिव अनुराग चौकसे ने किया। एलएनसीटी की विमल को बेस्ट शूटर एवं सिस् टेक की शर्मिला को बेस्ट डिफेंडर मिला।