एलएनसीटी ने जीत से की शुरुआत
भोपाल- लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस द्वारा आयोजित आरजीपीवी नोडल बैडमिंटन चैंपियनशिप में एलएनसीटी की टीमों ने महिला और पुरुष वर्ग के मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन श्री सत्यनारायण चौकसे फाउंडर मेंबर एलएनसीटी समूह, डॉ.एनके थापक वाइस चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, डॉ.रमेश शुक्ला डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ. सुनील सिंह एडमिन एचओडी, आकाश दुबे असिस्टेंट रजिस्ट्रार, अंकित पांडे पीआर मैनेजर, अरुण पिल्लई परचेज मैनेजर के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सचिव पंकज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में एसएटीआई विदिशा, ट्रिनिटी कॉलेज, जेएनसीटी कॉलेज, यूआईटी आरजीपीवी, सिस्टेक गांधी नगर, एसआईआईटी, टीआईटी एक्सीलेंस, टीआईटी, ओएसटी, ओसीटी, वीएनएस, एलएनसीटी एक्सीलेंस, सिस्टेक रातीबड़, बीआरटीएस एलएनसीटी-एस, बंसल एवं एलएनसीटी की महिला एवं पुरुष टीमों के लगभग 190 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के जरिये उत्कृष्ट खिलाडिय़ों एवं भोपाल नोडल की टीम का चयन किया जाएगा। उत्कृष्ट खिलाडिय़ों से सुसज्जित भोपाल नोडल टीम 24 दिसंबर से एलएनसीटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आरजीपीवी बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी।
आज खेले गए मुकाबलों में पुरुष वर्ग मे एलएनसीटी ने बंसल कॉलेज को 2-0 से, ओसीटी ने वीएनएस को 2-1 से, ओआईएसटी ने टीआईटी को 2-1 से, एसआईआईटी ने एक्सीलेंस को 2-1 से, यूआईटी आरजीपीवी ने सिस्टेक गांधीनगर को 2-0 से, एलएनसीटी एस ने बीआरटीएस को 2-0 से एवं एलएनसीटीई ने सिस्टेक आर को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
महिला वर्ग के मुकाबलों में एलएनसीटी ने जेएनसीटी को 2-1, बंसल में ट्रिनिटी को 2-1, टीआईटी ने यूआईटी को 2-0 से, एसएटीआई ने सिस्टेक आर को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। गुरुवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद आरजीपीवी भोपाल नोडल की टीम का चयन किया जाएगा।