कोन बनेगा वोटर नंबर 01 क्विज ग्रांड फिनाले

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
May 2, 2024
मतदाताओं को जागरूक करने, मतदान के प्रति रुचि जाग्रत करने और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य के – लिए जिला प्रशासन भोपाल द्वारा स्वीप (एसवीईईपी) सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित ‘कौन बनेगा बोटर नम्बर 01″ प्रतियोगिता का ग्रान्ड फिनाले , 02 मई 2024 को डी.बी. सिटी मॉल में आयोजित किया गया, जिसमें संस्थावार चयनित विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में एलएनसीटी समूह की संस्थाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया , कार्यक्रम में क्विज मास्टर श्री रविकांत ठाकुर जी के साथ जिला कलेक्टर श्री कोशलेंद्र विक्रम सिंह जी एवं श्री ऋतु राज सिंह जी , अपर कलेक्टर (विकास) एवं नोडल अधिकारी-स्वीप, जिला भोपाल ने भी प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे और उनके ज्ञान की सराहना की ।
एलएनसीटी समूह के माननीय सचिव डॉ अनुपम चौकसे सर ने कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है की हम अपना वोट डालें एवं सभी को इस हेतु प्रेरित करें
एलएनसीटी समूह के प्रो.(डा.) अमितबोध उपाध्याय ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में JNCTPU LNCTU LNCT LNCTS LNCTE LNCP के स्टूडेट्स एवं शिक्षक मतदाता जागरूकता अभियान में लगातार जुड़े हुए हैं। श्री रितेश शर्मा जी, सुश्री रेणु यादव जी एवं टीम स्वीप ने प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया
Admission Open