Live session of Honorable PM Narendra Modi ji on Pariksha pe charcha

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
April 2, 2022
परीक्षा पे चर्चा ; इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एलएनसीटी समूह  की विभिन्न संस्थाओं एलएनसीटी , एलएनसीटी एंड एस,  एलएनसीटीई, एलएनसीपी , एलएनसीटी यूनिवर्सिटी , एमबीए ,  एमसीए , ओर स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया । पीएम मोदी जी ने  परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के 5 वें संस्करण में विद्यार्थियों को एग्जाम के तनाव से बचने के मंत्र दिए। पीएम मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की । परीक्षा से पहले भय और नंबर कम आने से जुड़े प्रश्नों पर पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा जीवन का सहज और आपकी विकास यात्रा का हिस्सा है। आप कई बार एग्जाम दे चुके हैं। परीक्षा के अनुभवों को अपनी ताकत बनाएं। जो आप करते हैं उसमें विश्वास भरें। परीक्षा जीवन का एक छोटा सा पड़ाव भर है।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कई महत्वपूर्ण मंत्र दिए , उनमें से कुछ :

  1. ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई नहीं, मन का भटकना है समस्या ,
  2. स्वयं  के भीतर झांकने से आएगी ऊर्जा ,
  3. पेरेंट्स को दी सलाह – अपने सपनों को बच्चों पर न थोपें,
  4. सेल्फ मोटिवेटेड होना है जरूरी, अपनी हताश खुद खत्म करें,
  5. नए प्रयोग करने वाला और रिस्क लेना वाला जीवन में बहुत आगे बढ़ जाता है।
जीवन में प्रतिस्पर्धा और प्रतियोगिता का स्वागत करना चाहिए। आप कॉम्पीटिशन को इस युग की सबसे बड़ी सौगात समझेंगे। निश्चित रूप से सभी इस वार्तालाप से लाभान्वित होंगे ।
Admission Open