एलएनसीटी एंड एस,एलएनसीटी समूह में मनाया हिंदी दिवस, हुए विविध कार्यक्रम :
एलएनसीटी समूह में आज हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।
लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में “युवा और हिंदी ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें विधार्थियों ने हिंदी की स्वाधीनता संग्राम में भूमिका और उपयोगिता, वर्तमान में नवाचार और उधमिता में हिंदी भाषा का योगदान पर अपने विचार रखे साथ ही सभी एकमत से इस बात पर सहमत रहे की हिंदी राष्ट्र को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करती है , यह हमारा मान , सम्मान, स्वाभिमान है और जब प्रवासी भारतीय हिंदी भाषा बोलते हैं तो उसे पूरे विश्व में हमारा गौरव बढ़ता है। इस अवसर पर कविता पाठ का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में कु.अदिति जैन, कु. प्रतीक्षा कुंभारे, कु. सोनाली शर्मा, कु. शिल्पी कुमारी, कु. तुलिका, आदित्य जोशी, गोविंद तोमर (सभी सीएसई, एआईएमएल, पांचवां सेमेस्टर) ने अपने विचार रखे।
विद्यार्थियों ने दोहों, श्लोकों, कहावतों, मुहावरों के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व पर विचार व्यक्त किए।
भारत में हर भाषा का सम्मान है, पर हिंदी ईश्वर का वरदान है।।
इस अवसर पर प्रो. (डा.) अमितबोध उपाध्याय ने देश के महान राष्ट्र कवियों की पंक्तियां पड़ी।