LNCT RGPV State Level Softball Competition Organized

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
December 15, 2022
एलएनसीटी खेल मैदान में राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वधान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस भोपाल के द्वारा आयोजित की जा रही आरजीपीवी राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में महिला के बाद पुरुष वर्ग में भी भोपाल नोडल चैंपियन रहा आज खेले गए फाइनल मुकाबले मे भोपाल नोडल ने जबलपुर नोडल को 12 – 02 के विशाल अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया जबलपुर नोडल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया 3 इनिंग तक चले इस मुकाबले में भोपाल की ओर से 12 एवं जबलपुर की ओर से केवल दो रन ही काउंट हो पाए ,भोपाल नोडल के कप्तान नितिन गुप्ता ,अंश मालवीय, शिवम विकास, हेमंत ने 2 : 2 रन काउंट किए वहीं अंश ने शानदार पिचिंग का प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी विजेता ,उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल , ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्पेशल प्राइस देकर सम्मानित किया गया जिसमें पुरुष वर्ग में बेस्ट पिचर का अवार्ड इंदौर नोडल के रोहित, बेस्ट कैचर का अवार्ड मृदुल सिंह जबलपुर, नोडल, बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड अंश मालवीय भोपाल नोडल ,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नितिन गुप्ता भोपाल नोडल, एंव महिला वर्ग मे, बेस्ट पिचर का अवार्ड भोपाल नोडल की सुनिष्का शर्मा, बेस्ट प्लेयर वैष्णवी भोपाल नोडल, बेस्ट कैचर , श्रेया चौरसिया, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नैनाज खान उज्जैन को दिया गया
इस अवसर पर अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे अमित कुमार ,महेश सोंधिया, निखिल ,धर्मेंद्र कृष्णकांत, अदम्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण डॉ. के. टी. चतुर्वेदी डीन स्टूडेंट वेलफेयर आरजीपीवी,आर के शर्मा आबजर्वर, डा ए के सचान प्राचार्य एलएनसीटीएस, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, की उपस्थिति मे किया गया कार्यक्रम का संचालन वीरेश पाटकर खेल अधिकारी द्वारा किया गया।
Admission Open