Mantra for setting up new ventures given by Join Director MSME

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
December 16, 2023
ज्वाइन डायरेक्टर एमएसएमई श्री डीडी गजभिए जी द्वारा दिया गया कलचुरी एलएनसीटी इनक्यूबेशन सेंटर के स्टार्टअप व विद्यार्थियों को नए उद्यम स्थापित करने का मंत्र।
सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मंत्रालय कार्यालय विकास आयुक्त एमएसएमई इंदौर के द्वारा कलचुरी इनक्यूबेशन सेंटर एलएनसिटी भोपाल में एकदिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जॉइंट डायरेक्टर जॉइंट डायरेक्टर एमएसएमई श्री डीडी गज्बिया जी साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर गौरव गोयल जी एमएसएमई विकास कार्यालय इंदौर से मौजूद रहे।इस एक दिवसीय कार्यशाला में जिला उद्योग और व्यापार केंद्र भोपाल से भट्ट जी साथी एमपीसिएसटी के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर क चौबे जी और मंडीदीप इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य पैकेजिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राजीव अग्रवाल जी भी मौजूद थे। इस गरिमामीय कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएनसीटी के प्रिंसिपल डॉक्टर वीके साहू जी द्वारा की गई। साथ ही इसमें एलएनसीटीई के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सक्सेना जी, डॉ अरविंद सिंह जी एलएनसीटी मैनेजनेंट कॉलेज के डायरेक्टर वा ऐलनसिटी यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल डॉ एके सचान जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन वा क्रियान्वन कलचुरी एलएनसीटी ग्रुप इनक्यूबेशन सेंटर के द्वारा किया गया इसमें कलचुरी इनक्यूबेशन सेंटर के डायरेक्टर डॉ अनुराग एसडी राय वा इनक्यूबेशन सेंटर के सम्बन्धित स्टार्टअप्स और अन्य विभागों के विद्यार्थी मौजूद रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से डॉक्टर डीडी गज्बिया जी जो की जॉइंट डायरेक्टर एमएसएमई है उन्होंने युवाओं को उद्यम स्थापित करने और विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत में जानकारी दी। इससे युवाओं में एमएसएमई विभाग की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई वह मौजूद स्टार्टअप को एमएसएमई विभाग द्वारा सब्सिडीज और बैंक लोन जैसी जानकारी बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्राप्त हुई यह कार्यक्रम सफल तरीके से आयोजित हुआ।
Admission Open