Team from Kyrgystan National University visited LNCT Campus

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
June 21, 2019

एलएनसीटी केम्पस का किया अवलोकन किर्गिस्तान नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने

 केएनयू प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया ।एलएनसीटी केम्पस का किया अवलोकन किर्गिस्तान नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने : रायसेन रोड़ स्थित एलएनसीटी केम्पस का किर्गिस्तान नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने अवलोकन किया  आपने एलएनसीटी , एलएनसीटीएस, एलएनसीटीई, एलएनसीटी – फार्मेसी , एमबीए , एमसीए की लाइब्रेरी , लेब , आडिटोरियम , सेमिनार हॉल, कांफ्रेंस रूम , खेल मैदानों , केंटीन, मेस, गर्ल्स एवं बॉयस होस्टल , मंदिर को देखा । आपने इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा की । इसके पूर्व किर्गिस्तान नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों का स्वागत विधार्थियों ने भारतीय संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर ओर माला पहनाकर किया । डॉ. वीके साहू ने अपने प्रेजेंटेशन के द्वारा समूह की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर सभी संकायों के विभागाध्यक्ष , सभी संस्थनों के प्राचार्य , ओएसडी , शिक्षक , विधार्थिगण उपस्थित थे । इस अवसर पर आधुनिक शिक्षा के तरीकों पर चर्चा हुई । अतिथियों का स्वागत एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जे एन चौकसे , सचिव डॉ अनुपम चौकसे , वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे , डायरेक्टर श्रीमती श्वेता चौकसे , डायरेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता , डॉ अशोक राय , डॉ केलाश श्रीवास्तव , डॉ ए के सचान , डॉ एके सिंघई , डॉ अमितबोध उपाध्याय , डॉ सुनील सिंह, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. अमित श्रीवास्तव ने किया । उल्लेखनीय है कि मध्य भारत की प्रतिश्ठित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी नें किर्गिस्तान नेशनल यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किया है । किर्गिस्तान की एकमात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी केएनयू ओर भारत की एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के बीच एमबीबीएस मेडिकल कोर्स के संचालन हेतु एमओयू साइन हुआ है ।

Team from Kyrgystan National University visited LNCT Campus 1 Team from Kyrgystan National University visited LNCT Campus 2

Admission Open