World Environment Day and Environment Week Celebrated by LNCT Group

LNCT Group of Colleges: Igniting Brilliance, Engineering the Future | Empowering Minds, Engineering Excellence

Register Now and Get Free Prospectus

Join The League of Achievers!
June 6, 2023
वृक्षारोपण, ऑनलाइन क्विज, शपथ , तात्कालिक भाषण , वेबिनार , भाषण, पर्यावरण चर्चा, पेपर बैग निर्माण और वितरण कार्यक्रम का आयोजन ; एलएनसीटी समूह की विभिन्न संस्थाओं एलएनसीटी , एलएनसीटी एंड एस , एलएनसीटीई, एलएनसीपी, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के क्वेस्ट नेचर क्लब, जो कि डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से रजिस्टर्ड है के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के अवसर पर पर्यावरण सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन एलएनसीटी समूह के चेयरमेन एवं एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के माननीय चांसलर श्री जे एन चौकसे सर ने किया । इस अवसर समूह की विभिन्न संस्थाओं में वृक्षारोपण किया गया । पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक प्रदूषण नियंत्रण हेतु शपथ, पेपर बैग निर्माण और वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । केंपस में पक्षियों हेतु सकोरे रखे गए।
तात्कालिक भाषण , निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पर्यावरणीय क्विज आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । वाइस चेयरपर्सन आदरणीय श्रीमती पूनम चौकसे मेडम ने कहा कि हमें सभी प्रकार के प्रदूषण को कम करने हेतु अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा , डॉ अनुपम चौकसे सर , माननीय सचिव एलएनसीटी समूह एवं प्रो चांसलर एलएनसीटी विवि ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट और सरक्युलर ईकोनॉमी मुख्य विकल्प है , डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन -डॉ अशोक राय सर ने सभी से पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने का आह्वान कीया।
क्वेस्ट नेचर क्लब के संयोजक डॉ अमितबोध उपाध्याय ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. अमित श्रीवास्तव , डा. मोनिका कपूर, डा. दीपिका अग्रवाल , डा. भूपेंद्र त्रिपाठी ने स्टूडेट्स का उत्साह वर्धन किया।
डा. अमितबोध उपाध्याय ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और एलएनसीटी समूह द्वारा आयोजित वेबिनार जिसका विषय ” प्लास्टिक पॉल्युशन एण्ड इट्स इंपैक्ट ऑन नेचरल रिसोर्सेस एंड ह्यूमन हेल्थ” पर व्याख्यान दीया। आईआईसी सेल द्वारा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ , एलएनसीटी युनिवर्सिटी और एलएनसीटी समूह द्वारा संयुक्त रूप से नैशनल ऑनलाइन “स्टोरी टेलिंग ” प्रतियोगिता आयोजित की गई, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेगा ।
Admission Open